संजय राउत की मुश्किलें बढ़ी, मेधा सोमैया ने दर्ज कराया 100 करोड़ के मानहानि का मुकदमा

Last Updated 23 May 2022 05:44:22 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया ने सोमवार को शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय में मानहानि का मुकदमा दायर किया है।


शिवसेना सांसद संजय राउत (फाइल फोटो)

मेधा सोमैया ने संजय राउत के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय में मानहानि का मुकदमा दायर किया और दंपत्ति पर गलत काम करने तथा ‘शौचालय घोटाला’ में संलिप्तता का आरोप लगाने के मद्देनजर 100 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा।

मेधा सोमैया ने अनुरोध किया है कि अदालत राउत को निर्देश दे कि या तो उन्हें 100 करोड़ रुपये का भुगतान करें या मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि जमा करें। मेधा ने कहा कि राउत ने बार-बार उनके और उनके पति के खिलाफ खासकर ‘‘100 करोड़ रुपये के शौचालय घोटाले’’ में उनकी कथित संलिप्तता के बारे में सार्वजनिक रूप से मानहानिकारक बयान दिए।

मेधा सोमैया ने यह भी अनुरोध किया है कि अंतरिम राहत के रूप में राउत को उच्च न्यायालय द्वारा उनके और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ कोई भी सार्वजनिक बयान देने से रोका जाए। उच्च न्यायालय ने अभी मुकदमे की सुनवाई की तारीख तय नहीं की है।
 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment