रास चुनाव : शिवसेना प्रत्याशियों का समर्थन नहीं करेगी राकांपा

Last Updated 23 May 2022 05:54:21 AM IST

राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीटों के लिए होने वाले चुनाव में उनकी पार्टी संभाजीराजे छत्रपति या शिवसेना द्वारा चुने गए किसी भी प्रत्याशी का समर्थन करेगी।


राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार

पवार शनिवार को पुणे में ब्राह्मण समुदाय के कुछ संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से संवाद कर रहे थे।

महाराष्ट्र से मौजूदा छह राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल चार जून को खत्म हो रहा है जिनमें पीयूष गोयल, विनय सहस्त्रबुद्धे और विकास महात्मे (तीनों भाजपा के), पी.चिदंबरम (कांग्रेस), प्रफुल्ल पटेल (राकांपा) और संजय राउत (शिवसेना) शामिल हैं।

इन छह सीटों के लिए 10 जून को मतदान होना है।

विधानसभा में विधायकों की संख्या के हिसाब से इनमें से दो सीटों पर भाजपा जीत सकती है जबकि सत्तारूढ़ शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा एक-एक सीट पर जीत दर्ज कर सकते हैं।

इस प्रकार वास्तविक मुकाबला छठी सीट के लिए है।

भाषा
पुणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment