NIA की कश्मीर में 4 स्थानों पर छापेमारी

Last Updated 15 May 2022 05:46:12 AM IST

एनआईए ने शनिवार को आतंकी षडयंत्र के मामले में कश्मीर घाटी के चार स्थानों की तलाशी ली।


NIA की कश्मीर में 4 स्थानों पर छापेमारी

एजेंसी ने इस दौरान पाकिस्तान से संचालित लश्कर-ए-तय्यबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) के दो ओवरग्राउंट वर्कर (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया।

एनआईए के प्रवक्ता ने बताया, उत्तरी कश्मीर के बारामुला और कुपवाड़ा जिले में एक-एक स्थान पर और दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां में एक-एक स्थान पर तलाशी ली गई।

उन्होंने बताया, तलाशी के दौरान डिजिटल उपकरण जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप, सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड अपराध में संलिप्तता से जुड़ी सामग्री जिसका इसका आईईडी बनाने में होता है, जिहादी साहित्य जब्त किया गया।

एनआईए ने जिन ओजीडब्ल्यू को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान बारामूला निवासी मुश्ताक भट और कुपवाडा निवासी फयाज अहमद खान के तौर पर की गई है। प्रवक्ता ने बताया, वे आतंकियों की रणनीतिक सहायता करने, आतंकी दुष्प्रचार करने और टीआरएफ के लिए लोगों को कट्टर बनाने और भर्ती करने में सहयोग करने के लिए पाकिस्तान में मौजूद आकाओं के संपर्क में थे।

एनआईए ने पिछले साल 18 नवम्बर को टीआरएफ की गतिविधियों और उसके स्वघोषित कमांडर सज्जाद गुल के खिलाफ मामला दर्ज किया था। गुल जम्मू-कश्मीर में युवाओं को कट्टर बनाने, आतंकी संगठन में भर्ती करने एवं प्रेरित करने, केंद्रशासित प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में हिंसक गतिविधियों में संलिप्त है।

गुल और लश्कर के उसके अन्य सहयोगी कमांडर ओजीडब्ल्यू की भर्ती पूर्व निर्धारित लक्ष्य की टोह लेने, समन्वय करने और गोला-बारूद का परिवहन करने, सुरक्षाबलों पर हमले और लक्षित हत्याओं को अंजाम देने में आतंकियों की मदद करने के लिए कर रहे हैं।

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment