पश्चिम बंगाल में कचरे के ढरे में बम फटा, किशोर की मौत

Last Updated 15 May 2022 05:34:48 AM IST

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार को कचरे के ढेर में कंटेनर बम में विस्फोट होने से 17 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई।


पश्चिम बंगाल में कचरे के ढरे में बम फटा, किशोर की मौत

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, घटना कोलकाता से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित रहरा थाने के पीछे आजमतला में हुई।

उन्होंने बताया, शेख साहिल (17) के दादा ने इस बम को देखा। साहिल ने अपने दादा के हाथ से इसे ले लिया और इसे खोलने के प्रयास दौरान एक खंभे की ओर फेंक दिया जिसके बाद विस्फोट हुआ। शेख साहिल को पहले बैरकपुर बीएन बोस सब-डिवीजनल हॉस्पिटल ले जाया गया और फिर सागर दत्त हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

घटना से स्थानीय लोगों में घबराहट पैदा होने के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि बम वहां किसने रखा था। पुलिस अधिकारी ने कहा, हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि बम कूड़े के ढेर में कैसे पहुंचा।

फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने लिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को 20 मई को दोपहर तीन बजे घटना पर एक रिपोर्ट के साथ पेश होने के लिए कहा है।

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment