आरडीएक्स से भरा आईईडी पंजाब में बरामद, दो गिरफ्तार

Last Updated 08 May 2022 10:15:04 PM IST

पंजाब पुलिस ने रविवार को तरन तारन जिले के नौशेहरा पन्नुआंन गांव में आरडीएक्स से भरा एक आईईडी बरामद किया और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया।


आरडीएक्स से भरा आईईडी पंजाब में बरामद, दो गिरफ्तार

यह आईईडी ढाई किलोग्राम से अधिक वजनी था और इसमें टाइमर, डिटोनेटर, बैटरी भी लगी थी।

गिरफ्तार किये गये बलजिंदर सिंह और जगतार सिंह के पास से दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

बलजिंदर सिंह अज्नाला के एक निजी अस्पताल में नर्सिग सहायक था जबकि जगतार सिंह मजदूर है।

पुलिस ने उन्हें तब गिरफ्तार किया जब ये दोनों धातु से बने बॉक्स में आईडी लेकर मोटरसाइकिल से जा रहे थे। एसएसपी रंजीत सिंह ने कहा कि बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को निष्क्रिय कर दिया।



पुलिस का कहना है कि ये दोनों संभवत: पैसे और ड्रग्स के लिये आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हुये। एडीजीपी आर एन धोके ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी। खबर मिली थी कि ये दोनों विस्फोट करने की योजना बना रहे थे।

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment