गुजरात में XE वेरिएंट का पहला केस मिला

Last Updated 10 Apr 2022 02:45:27 AM IST

गुजरात में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के उप-स्वरूप एक्सई का पहला मामला सामने आया है।


गुजरात में XE वेरिएंट का पहला केस मिला

मुंबई से वडोदरा आया एक व्यक्ति एक्सई स्वरूप से संक्रमित मिला है।

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह व्यक्ति पिछले महीने संक्रमित पाया गया था और बाद में मुंबई लौट गया था लेकिन उसके एक्सई उप-स्वरूप से संक्रमित पाए जाने की रिपोर्ट शुक्रवार को मिली।

वडोदरा में प्राधिकारियों को अभी इस व्यक्ति की मौजूदा स्थिति की जानकारी नहीं है।

डब्ल्यूएचओ का कहना है कि ओमीक्रोन का ताजा उत्परिवर्ती स्वरूप एक्सई पहले के स्वरूपों के मुकाबले अधिक संक्रामक है।

वडोदरा नगर निगम के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी देवेश पटेल ने कहा, मुंबई में सांता क्रूज का एक व्यक्ति वडोदरा के दौरे के दौरान 12 मार्च को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। उसकी पत्नी भी साथ में थी।

पटेल के अनुसार, यह व्यक्ति कुछ काम के सिलसिले में वडोदरा आया था और एक होटल में रुका था। उन्होंने बताया कि बुखार आने पर उसने एक निजी प्रयोगशाला में अपनी कोविड-19 जांच कराई।

इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि गुजरात से मिले कोविड-19 के एक्सई स्वरूप के नमूने का जीनोम विश्लेषण चल रहा है और इसके नतीजे जल्द ही आने की उम्मीद है।

भाषा
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment