जम्मू-कश्मीर में नागरिकों पर हमले पाक की साजिश
Last Updated 06 Apr 2022 03:40:08 AM IST
जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने मंगलवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में नागरिकों पर हालिया हमलों की साजिश पाकिस्तान ने रची थी और यह आतंकवादी संगठनों की हताशा का संकेत है।
![]() जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह |
पुलिस महानिदेशक सिंह (डीजीपी) ने कहा, ‘‘ये हरकतें केवल आतंकवादी संगठनों की हताशा और पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं के फरमान के कारण हो रही हैं।
यह हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने और हर कीमत पर शांति सुनिश्चित करने से नहीं रोकेगा।
सुरक्षा बल इसको लेकर प्रतिबद्ध है।’’ उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और समय आने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल विशाल कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सिंह ने कहा, ये हमले निंदनीय हैं..।
| Tweet![]() |