यूपीए अध्यक्ष नहीं बनना चाहता : शरद पवार

Last Updated 04 Apr 2022 02:46:04 AM IST

राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को कहा कि वह भाजपा विरोधी मोर्चे का नेतृत्व नहीं करेंगे और वह संप्रग का अध्यक्ष बनने के भी इच्छुक नहीं हैं।


राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार

कोल्हापुर में पवार ने यह भी कहा कि केंद्र में भाजपा का विकल्प पेश करने के मकसद वाली किसी भी पहल से कांग्रेस को बाहर नहीं रखा जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा के खिलाफ विभिन्न दलों वाले किसी भी मोर्चे की अगुवाई करने की कोई जिम्मेदारी नहीं उठाने जा रहा।’’

साथ ही उन्होंने कहा कि वह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अगुवाई भी नहीं करेंगे।

पवार ने कहा कि अगर भाजपा का विकल्प पेश करने की कोशिश की जाती है तो मैं उसमें सहयोग के लिए तैयार हूं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस बेशक अभी सत्ता में न हो लेकिन उसकी देशभर में मौजूदगी है।

भाषा
पुणे (महाराष्ट्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment