हिजाब पर कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला समानता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: सावंत

Last Updated 16 Mar 2022 01:40:50 PM IST

गोवा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हिजाब विवाद पर कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले का बुधवार को स्वागत करते हुए कहा कि इस फैसले से शैक्षणिक संस्थानों में समानता आएगी।


प्रमोद सावंत (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि मैं हिजाब विवाद पर कर्नाटक के माननीय उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करता हूं। इसने बरकरार रखा है कि संविधान सर्वोच्च है।

सावंत ने ट्वीट किया, "फैसला शैक्षिक संस्थानों को ड्रेस कोड निर्धारित करने का अधिकार देगा। समानता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।"

सोमवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय की विशेष पीठ ने कक्षाओं में हिजाब पहनने की अनुमति के लिए निर्देश देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है।

एचसी ने कहा कि हिजाब पहनना इस्लाम का एक अनिवार्य हिस्सा नहीं है। ड्रैस पहनना संवैधानिक है और छात्र इस पर आपत्ति नहीं कर सकते।
 

आईएएनएस
पणजी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment