पंजाब में लगातार दूसरे दिन बेअदबी पर हत्या
पंजाब के कपूरथला में रविवार को निजामपुर मोड़ स्थित गुरुद्वारा साहिब में निशान साहिब की बेअदबी के आरोप में पकड़े गए युवक की भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में पीट-पीटकर हत्या कर दी।
![]() पंजाब में लगातार दूसरे दिन बेअदबी पर हत्या |
राज्य में बेअदबी के मामले में यह लगातार दूसरा दिन है, जब बेअदबी के आरोपी की हत्या की गई है।
निशान साहिब के बेअदबी के आरोपी युवक को रविवार सुबह ही ग्रामीणों ने पकड़ा और उसके बाद उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया।
पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर अपने साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन उग्र भीड़ पुलिस से भी भिड़ गई, जिसके बाद पुलिस ने हवा में गोलियां चलाई।
इस दौरान पुलिस और उग्र भीड़ में जमकर धक्कामुक्की हुई। पुलिस ने आरोपी पर कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया, लेकिन भीड़ ने एक ना सुनी और आरोपी युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
कपूरथला के एसएसपी हरकमलप्रीत ने कहा, युवक बेअदबी नहीं, चोरी की नीयत से आया था। आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।
स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की जांच करेगी SIT
पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में कथित बेअदबी करने की कोशिश की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।
वहीं, पुलिस बेअदबी का प्रयास करने के आरोप में पिटाई से मरे व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है और दो दिनों में रिपोर्ट देने को कहा गया है।
उन्होंने बताया कि सिखों के सबसे पवित्र स्थल की ‘परिक्रमा’ में आरोपी ने कुछ घंटे बिताए थे। उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
| Tweet![]() |