बंगाल में चुनाव बाद हिंसा : CBI ने एक और केस दर्ज किया, अब तक कुल 49 मामले किए दर्ज

Last Updated 18 Dec 2021 01:42:18 PM IST

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में 25 लोगों के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है। ये जानकारी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को दी।


सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा जारी एक आदेश के बाद मामला दर्ज किया है।

आरोपियों के पास घातक हथियार थे। उन्होंने कथित तौर पर बीरभूम जिले के जात्रा गांव में एक व्यक्ति के घर पर हमला किया गया था। उन लोगों ने उस जगह पर तोड़फोड़ की और घर के मुखिया को बेरहमी से पीटा था और यहां तक कि उसकी पत्नी का यौन उत्पीड़न करने की भी कोशिश की। महिला ने अपनी इज्जत बचाने के लिए खुद को आग लगा ली थी।

पीड़ित ने अपने परिवार के साथ कथित तौर पर क्षेत्र छोड़ दिया और अपने रिश्तेदार के यहां रहने लगा।

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में सीबीआई अब तक 49 मामले दर्ज कर चुकी है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment