‘BSF से जुड़े केंद्र के आदेश राज्य पुलिस का अपमान’

Last Updated 12 Nov 2021 04:57:36 AM IST

पंजाब विधानसभा ने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने संबंधी केंद्र की अधिसूचना के खिलाफ बृहस्पतिवार को एक प्रस्ताव पारित कर इसे राज्य पुलिस का ‘अपमान’ बताया और इसे वापस लेने की मांग की है।


पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

राज्य विधानसभा में भाजपा के केवल दो सदस्यों की अनुपस्थिति में सर्वसम्मति से केंद्र के आदेश को ‘खारिज’ करने का प्रस्ताव आम सहमति से पारित किया गया।

केंद्र सरकार ने पिछले महीने सीमा सुरक्षा बल को पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में अंतरराष्ट्रीय सीमा से मौजूदा 15 किमी. से बढ़ाते हुए 50 किमी. के दायरे में तलाशी, जब्ती और गिरफ्तारी करने के लिए अधिकृत करने के वास्ते बीएसएफ अधिनियम में संशोधन किया था।

पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रस्ताव पेश किया।

भाषा
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment