तमिलनाडु बाढ़: राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से की बात, मोदी, शाह का जताया आभार

Last Updated 11 Nov 2021 05:19:28 PM IST

तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने गुरुवार को मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से मुलाकात की और चेन्नई और राज्य के अन्य हिस्सों में राज्य सरकार द्वारा चलाए गए बचाव और राहत कार्यों का जायजा लिया।


तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि (फाइल फोटो)

राजभवन की ओर से गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि राज्यपाल ने राष्ट्रीय आपदा और प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक एस.एन. प्रधान ने राज्य में चलाए गए बचाव और राहत कार्यों के बारे में बताया।

तमिलनाडु में भारी बारिश के बाद राज्य सरकार की ओर से चलाए गए राहत व बचाव अभियान में केंद्र के समर्थन के लिए राज्यपाल आर एन रवि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का बृहस्पतिवार को आभार जताया।

राज्यपाल अभी दिल्ली में हैं। उन्होंने तमिलनाडु में चलाए गए राहत और बचाव अभियान को लेकर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से फोन पर बात की। राजभवन ने ट्विटर पर बताया कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से राज्य में भारी बारिश के बाद राज्य सरकार द्वारा चलाए गए राहत और बचाव अभियान को लेकर बातचीत की।

यह बारिश बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से हुई थी। राज्यपाल ने राहत और बचाव अभियान में और तमिलनाडु के प्रभावित इलाकों में स्थिति को सुधारने के उपाय करने में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह का हार्दिक आभार प्रकट किया।

एनडीआरएफ ने राज्य में बचाव कार्यों के लिए पहले ही 14 बटालियन तैनात कर दी हैं, जबकि एसडीआरएफ की आठ कंपनियां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और जलभराव वाले इलाकों में तैनात हैं।

ऐजेंसी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment