पाक की जीत पर जश्न मनाने वालों के खिलाफ जम्मू में आक्रोश
दुबई में हुए टी20 क्रिकेट मैच में भारत पर पाकिस्तान की जीत के बाद पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी तथा आतिशबाजी छोड़े जाने का जम्मू में खासा आक्रोश तथा विरोध दिखाई दे रहा है।
![]() जम्मू : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते शिवसेना और डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ता। |
बजरंग दल के अलावा शिवसेना डोगरा फ्रंट समेत कई संगठनों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है।
हैरत की बात है कि घाटी का सबसे प्रमुख सोरा अस्पताल के मेडिकल छात्रों ने न केवल पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की बल्कि आतिशबाजी भी छोड़ी। मामले में कई मेडिकल छात्रों के खिलाफ अब केस दर्ज किए गए हैं। वही, जम्मू संभाग के सांबा में ऐसी ही करतूत करने पर 6 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। यह 6 युवक जिला सांबा के चक मंगा गुजरां गांव के रहने वाले हैं। इस मामले में अन्य युवकों की तलाश की जा रही है।
मैच शुरू होने से पहले जम्मू-कश्मीर में कई अति संवेदनशील इलाकों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। नियंत्रण रेखा के जिला पुंछ के मंडी इलाके के तहसीलदार द्वारा जारी इस बाबत पत्र ‘राष्ट्रीय सहारा’ के पास भी है। खुफिया एजेंसियों को पहले से भनक लगी थी कि मैच को लेकर शरारती तत्व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। इसलिए स्थानीय प्रशासन की ओर से कई जगह एहतियात के तौर पर ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई थी।
बजरंग दल के जम्मू-कश्मीर प्रमुख राकेश बजरंगी ने कहा है कि ऐसे तत्वों पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट यानी पीएसए लगाया जाए। इसी प्रकार आज शिवसेना डोगरा फ्रंड के प्रमुख अशोक गुप्ता के नेतृत्व में जम्मू शहर में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का पुतला दहन किया गया। महबूबा मुफ्ती ने क्रिकेट मैच में पाकिस्तान के जीतने पर जश्न मनाने वालों का पक्ष लिया है।
गुप्ता ने कहा, भारत में रहकर पाकिस्तान का गुण गाने वाले राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, यह हैरत की बात है कि श्रीनगर स्थित सौरा अस्पताल में मेडिकल छात्र व डॉक्टरों ने भी पाकिस्तान की जीत पर न केवल पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की बल्कि काफी देर तक आतिशबाजी भी की। जिसके बकायदा वीडियो भी वायरल हुए हैं। श्रीनगर पुलिस ने इस पर बवाल मचने पर अब मेडिकल छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अतीत में भी जब जब भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हुआ है, घाटी तथा प्रदेश के अन्य हिस्सों में शरारती तत्वों ने इस प्रकार की करतूतें की हैं। इस बाबत अन्य जगह से भी इनपुट लिए जा रहे हैं।
| Tweet![]() |