सिंघु बॉर्डर लिंचिंग : तीन आरोपी 6 दिन की रिमांड पर

Last Updated 18 Oct 2021 03:20:44 AM IST

सिंघु बॉर्डर के पास किसानों के प्रदर्शन स्थल पर एक दलित मजदूर लखबीर सिंह की हाथ काटकर और पीट-पीट कर बर्बर तरीके से की गयी हत्या में संलिप्त रहे तीन लोगों को सोनीपत की एक अदालत ने छह दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है।


सिंघु बॉर्डर लिंचिंग : तीन आरोपी 6 दिन की रिमांड पर

हरियाणा पुलिस ने घटना की जांच के लिए दो विशेष जांच टीमें (एसआईटी) गठित की हैं।

सिख निहंग संप्रदाय के एक मुख्य सदस्य नारायण सिंह को शनिवार को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया था। वहीं, फतेहगढ़ साहिब के दो निहंगों,गोविंदप्रीत सिंह और भगवंत सिंह ने सोनीपत पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था।

पुलिस ने इस आधार पर आरोपियों को रिमांड में देने की मांग की थी कि उसे वारदात स्थल पर हुए घटनाक्रम की तह में जाना है।

घटना के समय आरोपियों द्वारा पहने गए कपड़ों को बरामद करना है और पूरे प्रकरण के बारे में उनसे गहराई से पूछताछ करनी है।

भाषा
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment