Bengal Election: हावड़ा में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन पर फेंके गए पत्थर
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि जब वह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार रात हावड़ा में प्रचार कर रहे थे, तब उन पर पत्थर फेंके गए।
![]() हावड़ा में शाहनवाज हुसैन की सभा में पत्थरबाजी |
हुसैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को दो पत्थर दिखा रहे हैं और कथित घटना के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
हुसैन ने ट्वीट किया, ‘‘तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मुझ पर पत्थर फेंके, जब मैं मुजफ्फर चौक पर एक सभा को संबोधित कर रहा था।’’ उन्होंने कहा कि वह सुरक्षित हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने घटना के संबंध में पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज कराई है।
We will convert these stones into a lotus bloom!
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) April 7, 2021
BJP win in Bengal is now inevitable!@BJP4Bengal https://t.co/KLkAd1Aqcy pic.twitter.com/PWRvM49m0H
पुलिस ने इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज करने की पुष्टि की है।
| Tweet![]() |