गोवा में 23 अप्रैल को होगा नगरपालिका चुनावों के दूसरे दौर का मतदान
गोवा में 5 नगरपालिका परिषदों के लिए 23 अप्रैल को मतदान होगा। मंगलवार को राज्य चुनाव आयुक्त डब्लयू.वी. रमनामूर्ति ने इसकी घोषणा की है।
![]() गोवा में 23 अप्रैल को होगा नगरपालिका चुनावों के दूसरे दौर का मतदान |
23 अप्रैल को होने जा रहा मतदान नगरीय निकाय चुनावों का दूसरा दौर होगा। इससे पहले राज्य में 6 नगरपालिका परिषद और एक नगर निगम के लिए 20 मार्च को चुनाव हुए थे। दूसरे दौर में मापुसा, मोरमुगाओ, मार्गो, क्यूपेम और सुंगेम के नगर परिषदों के लिए चुनाव होने है।
दरअसल, इस महीने की शुरूआत में हाई कोर्ट के आदेश के बाद यहां चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। इन सीटों पर चुनाव में महिलाओं, एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण प्रक्रियाओं को लेकर गड़बड़ी पाई गई थी।
बाद में सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए राज्य चुनाव आयोग को 30 अप्रैल तक चुनाव पूरा करने के निर्देश दिए थे।
रमनामूर्ति ने कहा, "इन 5 नगरीय निकायों के चुनाव 23 अप्रैल को होंगे और मतों की गिनती 26 अप्रैल को होगी। इन चुनावों में करीब 1.85 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।"
| Tweet![]() |