West Bengal Elections : छिटपुट हिंसा के बीच पहले चरण में 80 प्रतिशत मतदान

Last Updated 27 Mar 2021 08:07:01 PM IST

पश्चिम बंगाल में शनिवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में छिटपुट हिंसा के बीच करीब 80 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी है।


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने चार दशकों में पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया।

मीडिया को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने दावा किया कि करीब 90 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण रहा।

उन्होंने सभी अपराधियों को पकड़ने की मांग की है।

चुनाव अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रों के बाहर मतदान शुरू होने से पहले लम्बी कतारें देखी गईं। तेज गर्मी के बावजूद मतदाताओ ने बढ़-चढ़कर मतदान किया।

राज्य में छिटपुट हिंसा की घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा।

इस बीच, भाजपा नेता और सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी पर हमले के बाद भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला है।

सौमेंदु ने कहा, “हमने चुनाव आयोग से कहा है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान होना चाहिए। तृणमूल डर गई है। हमने चुनाव आयोग को कार्रवाई करने के लिए कुछ नाम दिए हैं।”

इस बीच राज्य की सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस ने मतदान के आंकड़ों में गड़बड़ी के आरोप लगाया हैं।

तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने तो इस संबंध में चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर कहा है कि मतदान के आंकड़े बदलना चुनाव आयोग के डाटा पर सवाल खड़े करता है।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment