जम्मू कश्मीर में 15 नर्सिंग स्कूलो एवं कालेजों में 119 शैक्षणिक एवं प्रशासनिक पदों को मंजूरी

Last Updated 14 Mar 2021 07:55:04 PM IST

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने 10 नये सहायक नर्सिंग मिडवाइफरी (एएनएम) और जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी (जीएनएम) स्कूलों तथा पांच नर्सिंग कॉलेजों में 119 पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है।


जम्मू कश्मीर में 15 नर्सिंग स्कूलो एवं कालेजों में 119 शैक्षणिक एवं प्रशासनिक पदों को मंजूरी

यह जानकारी एक आधिकारिक प्रवक्ता ने दी।

प्रवक्ता ने बताया कि इसके साथ ही सभी 15 नये नर्सिंग स्कूलों और कॉलेजों को पूरी तरह से चालू किया जाएगा।

प्रवक्ता ने कहा कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा इन अकादमिक और प्रशासनिक पदों के लिए एक प्रस्ताव प्रशासनिक परिषद द्वारा अनुमोदित किया गया जिसकी बैठक यहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई।

उन्होंने कहा कि ये पद भद्रवाह, बिलावर, थानामंडी, सुरनकोट, अनंतनाग और कोकेरनाग में छह एएनएम स्कूल तथा डोडा, कठुआ, रजौरी और गांदेरबल में चार जीएनएम स्कूल और पांच नर्सिंग कॉलेज में सृजित होंगे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इस निर्णय से नर्सिंग क्षेत्र द्वारा प्रदान की जाने वाली पैरामेडिकल शिक्षा और सेवाओं की गुणवत्ता बढेगी।’’

भाषा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment