अब NIA करेगी मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिले विस्फोटक केस की जांच

Last Updated 08 Mar 2021 04:19:03 PM IST

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवास के पास मिले विस्फोटक से लदे एक वाहन के मामले की जांच को अपने हाथों में ले लिया है।


एक आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि एनआईए ने गृह मंत्रालय के आदेशों के बाद इस मामले को अपने हाथों में लिया है।      

प्रवक्ता ने बताया कि एजेंसी फिर से मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में है।      

गौरतलब है कि दक्षिण मुंबई में अंबानी के बहुमंजिला घर ‘एंटीलिया‘ के निकट 25 फरवरी को एक ‘स्कॉर्पियो‘ कार के अंदर जिलेटिन की छड़ें रखी हुई मिली थीं। पुलिस ने कहा था कि कार 18 फरवरी को एरोली-मुलुंद ब्रिज से चोरी हुई थी।      

वाहन के मालिक हीरेन मनसुख शुक्रवार को ठाणो में मृत पाये गये थे।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment