गोवा के CM प्रमोद सावंत बोले - गोवा में 'भारत बंद' का कोई असर नहीं होगा

Last Updated 07 Dec 2020 05:14:33 PM IST

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि तीन विवादास्पद कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों द्वारा बुलाए गए देशव्यापी 'भारत बंद' का राज्य में कोई असर नहीं होगा।


गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत(फाइल फोटो)

देशव्यापी हड़ताल के आह्वान के मद्देनजर राज्य प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर पणजी में अपने सरकारी आवास के बाहर संवाददाताओं से सावंत ने कहा, "इसका कोई असर नहीं होगा।"

भारत में किसान संगठनों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है, जो हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

सावंत ने कहा कि तीनों कानून किसानों के हित में हैं।

उन्होंने कहा, "ये कानून किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने में मदद करेंगे।"

आईएएनएस
पणजी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment