हैदराबाद चुनाव रिजल्ट: टीआरएस ने बनाई बढ़त
आंध्र प्रदेश में ग्रेटर हैदराबाद नगरपालिक निगम (जीएचएमसी) चुनाव की मतगणना शुक्रवार को सुबह 8 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई।
![]() |
ओवैसी का गढ़ माने जाने वाले हैदराबाद में नगर निगम चुनावों को लेकर मतगणना जारी है।
अभी तक मिले रुझानों में टीआरएस के खाते में सबसे ज्यादा सीटें जाती हुई दिखाई दे रही हैं। जबकि दूसरे नंबर पर एमआईएम कब्जा जमाए हुए है। भारतीय जनता पार्टी ने शुरुआती रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया था, पर बाद में तीसरे नंबर पर खिसक गई।
हैदराबाद में अब मेन बैलेट की गिनती चल रही है। अभी चल रहे रुझानों के मुताबिक, टीआरएस सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है।
पहले शुरुआती रुझानों में जब पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही थी तो बीजेपी पहले नंबर पर बढत बनाए हुए थी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पहले डाक मतों की गणना की जा रही है तथा बाद में मतदान केंद्रवार मतपत्रों की गिनती की जायेगी। मतगणना के लिए 8152 कर्मी लगे हुए हैं।
जीएचएमसी के 150 वार्डों पर एक दिसम्बर को मतदान हुए थे जिनमें एक ओल्ड मार्केट वार्ड के लिए गुरुवार को पुनर्मतदान कराये गये।
जीएचएमसी चुनाव में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति(टीआरएस), भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) , कांग्रेस, तेलुगु देशम पार्टी, वामदलोंं तथा अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों समेत कुल 1122 उम्मीदवार हैं।
मुख्य मुकाबला टीआरएस और भाजपा के बीच है।
जीएचएमसी के महापौर का पद महिला(सामान्य) के लिए आरक्षित है।
Telangana: Counting for Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) elections underway; visuals from LB Stadium counting centre. #GHMCPolls pic.twitter.com/RP486Dw7xy
— ANI (@ANI) December 4, 2020
| Tweet![]() |