कुछ प्रदर्शनकारी किसानों के खालिस्तान से हैं लिंक : खट्टर

Last Updated 28 Nov 2020 05:36:20 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध राजनीतिक दलों द्वारा समर्थित है और इनका लिंक खालिस्तान से भी है।


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर(फाइल फोटो)

उन्होंने मीडिया को बताया, "राज्य को राष्ट्रीय राजधानी में और आसपास चल रहे किसानों के विरोध में खालिस्तान समर्थक नारे लगाने वाले कुछ अवांछित तत्वों के इनपुट मिले हैं।"

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इसकी 'ठोस' जानकारी मिलने के बाद पूरा विवरण शेयर करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारे पास इनपुट है कि कुछ अवांछित तत्व इस भीड़ के अंदर आए हुए हैं। हमारे पास इसकी रिपोर्ट है। अभी इसका खुलासा करना ठीक नहीं है। उन्होंने सीधे नारे लगाए हैं। जो ऑडियो और वीडियो सामने आए हैं, उनमें इंदिरा गांधी को लेकर साफ नारे लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि जब इंदिरा के साथ ये कर दिया तो मोदी क्या चीज है।"

एक दिन पहले, खट्टर ने किसानों से अपनी मांगों के बारे में सीधे केंद्र से बात करने की अपील की।

खट्टर ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, "केंद्र सरकार हमेशा बातचीत के लिए तैयार है।"

खट्टर ने किसानों को यह भी कहा कि चलती रोड पर समस्याओं का समाधान का नहीं हो सकता है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि बात से समाधान निकलेगा।
 

आईएएनएस
चंड़ीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment