पंजाब जहरीली शराब कांड में मृतकों की संख्या 62 हुई

Last Updated 02 Aug 2020 01:20:37 AM IST

पंजाब में जहरीली शराब पीने से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 62 हो गई है। शनिवार को तरन तारन जिले में 23 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़ गयी है।


पंजाब जहरीली शराब कांड में मृतकों की संख्या 62 हुई

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात तक तरन तारन जिले से 19 लोग के मरने की सूचना थी। पुलिस ने अभी तक इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।

उपायुक्त कुलवंत सिंह ने शनिवार को एजेंसी को बताया कि तरन तारन में मृतकों की संख्या 42 हो गई है।

सबसे ज्यादा मौतें जिले के सदर और शहरी इलाकों में हुई हैं। इस घटना के तहत तरन तारन के अलावा बुधवार रात से अभी तक अमृतसर में 11 और बटाला के गुरदासपुर में नौ लोगों मौत होने की सूचना है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कई पीड़ितों के परिजन बयान दर्ज कराने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें सहयोग करने के लिए प्रेरित कर रही है।

भाषा
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment