हरियाणा: शख्स ने पांच साल में की अपने 5 बच्चों की हत्या, गिरफ्तार

Last Updated 24 Jul 2020 12:46:40 PM IST

पांच साल में अपने पांच नाबालिग बच्चों की हत्या के आरोपी हरियाणा निवासी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने हत्याओं की बात कबूल की है। आरोपी ने पिछले सप्ताह अपने दो बच्चों की बलि दी थी।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

जींद जिले के एक गांव के रहने वाले इस व्यक्ति ने पहले ग्राम पंचायत के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया था। फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस उपमहानिरीक्षक अश्विन शेणवी ने कहा कि जुम्मा एक दिहाड़ी मजदूर है। 17 जुलाई को उसकी दो बेटियां लापता हो गई थीं। एक लड़की का शव गांव के पास हांसी-बुटाना लिंक नहर से बरामद किया गया था, जबकि दूसरे की लाश गांव के बाहरी इलाके में पाई गई थी।

कथित तौर पर जुम्मा ने पंचायत को बताया कि उसने पांच साल पहले अपने सबसे बड़े बेटे को मार डाला था। उसने अपने दूसरे बेटे और एक बेटी की हत्या की भी बात कबूल की है।

उसने अपने इस कदम के पीछे अपनी गरीबी को कारण बताया है।

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment