कर्नाटक में बाइक 'छूने' पर दलित व्यक्ति को मिली सजा, नंगा कर पीटा

Last Updated 20 Jul 2020 05:38:48 PM IST

कर्नाटक के विजयपुरा में एक 32 वर्षीय दलित को 13 लोगों ने नंगा करके सिर्फ इसलिए पीटा, क्योंकि उसने कथित तौर पर ऊंची जाति के व्यक्ति की बाइक छू दी थी।




विजपुरा जिले के पुलिस अधीक्षक अनुपम अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा, "पीड़ित दलित (काशीनाथ तलवार) की शिकायत पर हमने 13 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 18 जुलाई को तालिकोटी के पास मिनाजगी गांव में हुई इस घटना की जांच की जा रही है।"

अग्रवाल ने पीड़ित द्वारा दर्ज की गई शिकायत के हवाले से कहा, "हालांकि तलवार ने दावा किया है कि उसने गलती से बाइक को छुआ था और इसके लिए माफी भी मांगी थी। फिर भी आरोपियों ने उसे डंडे और जूतों से बुरी तरह पीटा। जब वह सड़क पर लेट गया तो उन्होंने उसकी पैंट उतार दी।"

मारपीट का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है। इसके चलते ऊंची जाति के आरोपियों के खिलाफ जिले में आक्रोश फैल गया है। विजयपुरा शहर बेंगलुरू से 524 किमी दूर उत्तर पश्चिम में है।

अग्रवाल ने कहा, "एससी/एसटी अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ की गई मारपीट की शिकायत पर आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।"

तलवार के पिता यनकप्पा ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने अपने बेटे को बेरहमी से मारे जाने के दौरान बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन पर, उनकी पत्नी और उनकी बेटी पर भी हमला कर दिया।

इसी से जुड़े मामले में गांव की दो-तीन महिलाओं ने भी पुलिस में तलवार के खिलाफ कथित तौर पर छेड़-छाड़ करने की शिकायत दर्ज कराई है।

अग्रवाल ने कहा, "हमने तलवार से उसके आचरण के बारे में पूछताछ करने के लिए उसे तलब किया है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि उसने उन्हें छेड़ा, अनुचित तरीके से छुआ और जब वे अपने घर के बाहर कपड़े धो रहीं थीं तो तलवार ने अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया।"

तलवार इसी गांव में एक दिहाड़ी मजदूर है।

आईएएनएस
विजयपुरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment