मुंबई: लगातार तीसरे दिन भारी बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त

Last Updated 15 Jul 2020 03:32:52 PM IST

महाराष्ट्र के मुंबई में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश होने से शहर और उसके उपनगरीय इलाकों में खासी परेशानी हुई।


मुम्बई और ठाणे सहित कोंकण में बुधावार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह अनुमान जताया है। विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को भी भारी से बहुत भारी बारिश जारी रह सकती है।

मंगलवार को आईएमडी ने मुंबई, ठाणे, पालघर और महाराष्ट्र के अन्य तटीय जिलों में बुधवार को 'भारी से बहुत भारी' बारिश होने का अनुमान जताते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया था।

आईएमडी मुम्बई के उप महानिदेशक के एस होसलीकर ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि मुंबई, ठाणे सहित कोंकण में आज भारी से बहुत भारी (200 मिमी से अधिक) बारिश होने का अनुमान है।” उन्होंने कहा कि, “कल भी कम तीव्रता वाली लेकिन भारी बारिश होने की संभावना है। रेडार से तटीय क्षेत्रों में बादल छाए रहने के संकेत हैं।”

बुधवार को अधिकारियों ने कहा कि जलभराव की घटनाओं के बीच यहां सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त रहा। बीएमसी की आपदा सेल के अनुसार, दक्षिणी मुंबई में 12.16 सेमी बारिश हुई। वहीं उपनगरों में 9.66 सेमी बारिश दर्ज की गई। आईएमडी के मुताबिक यह पूरे सीजन की क्रमश: कुल 51.97 प्रतिशत और 45.99 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई।



वहीं बीएमसी की रेन-गेज ने शहर में 8.92 सेमी, पूर्वी उपनगरों में 4.84 सेमी और पश्चिमी उपनगरों में 7.51 सेंटीमीटर बारिश मापी, जो कि सीजन की 37.74 प्रतिशत बारिश है।

रात भर हुई बारिश के बाद, वडाला, दादर और माटुंगा जैसे कुछ इलाकों में जलभराव हो गया, जबकि अंधेरी का सबवे बह गया। इस कारण यातायात में कुछ परेशानी आई।



बीएमसी आपदा सेल ने कहा कि शॉर्ट सर्किट की 21 शिकायतें आईं और 12 छोटे-बड़े पेड़ गिर गए। कुछ घर क्षतिग्रस्त भी हुए। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।

आईएमडी ने अगले 24 घंटों में मुंबई में बहुत भारी बारिश और गुरुवार सुबह 3.50 मीटर उंची लहरें आने की संभावना है।

 

भाषा/वार्ता
नई दिल्ली/मुम्बई,


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment