ओडिशा में महिला ने चक्रवात के दौरान अग्निशमन वाहन में बच्चे को जन्म दिया

Last Updated 20 May 2020 06:14:43 PM IST

ओडिशा के केंद्रापाड़ा जिले में एक महिला ने अग्निशमन सेवा के वाहन में एक बच्ची को जन्म दिया। अधिकारियों ने बताया कि यहां बुधवार को चक्रवात अम्फान के दौरान तेज हवाओं और भारी बारिश के बीच महिला ने वाहन में बच्चे को जन्म दिया।


 महिला ने सुबह उस समय बच्चे को वाहन में जन्म दिया, जब उसे अग्निशमन सेवा के कर्मियों द्वारा बचाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा था।

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) प्रदीप कुमार जेना ने कहा कि मां और नवजात दोनों को जिले के महाकालपाड़ा के एक सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है और वे दोनों ठीक हैं।

महाकालपाड़ा पुलिस सीमा के अंतर्गत आने वाले जनहारा गांव की एक गर्भवती महिला जानकी सेठी (20) को सुबह चक्रवात के दौरान प्रसव पीड़ा शुरू हुई।

केंद्रापाड़ा के जिला अग्निशमन अधिकारी पी.के. दास ने कहा कि जब उन्हें सुबह पीड़ित परिवार से एसओएस मिला, तो दमकल विभाग के कर्मचारी गांव की ओर रवाना हुए।

उन्होंने तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश के बावजूद 22 उखड़े हुए पेड़ों को सड़क से हटाया और महिला को सेवा वाहन में बैठाया।

महिला ने महाकालपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में ले जाने के दौरान वाहन में एक बच्ची को जन्म दिया।

जेना ने कहा कि 1800 से अधिक गर्भवती महिलाओं को चक्रवात अम्फान के मद्देनजर प्रभावित जिलों के अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है।

आईएएनएस
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment