केरल में सरकारी बसें, ऑटो और टैक्सी सेवा शुरू

Last Updated 20 May 2020 04:45:45 PM IST

केरल सरकार ने कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के नियमों में 54 दिन बाद ढील दी जिसके बाद बुधवार को राज्य में सरकारी बसों, ऑटो और टैक्सियों की सेवा शुरू हो गई।


निजी बसों ने पलक्कड़ और त्रिसूर जिलों में कुछ स्थानों पर सेवाएं शुरू कर दीं।

केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बसें लोगों को राहत देते हुए सुबह सात बजे से सड़कों पर दिखाई देने लगीं। लेकिन सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए 2.5 किलोमीटर से पांच किलोमीटर तक की यात्रा पर न्यूनतम किराया आठ रुपए से बढ़ाकर 12 रुपए कर दिया गया है।

अभी केवल जिलों के बीच सामान्य सेवा की शुरुआत की गई है और निषिद्ध जोन में सेवाएं नहीं चलेंगी।

केएसआरटीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एम पी दिनेश ने बताया कि बुधवार से राज्यभर में 1,850 बसें चलाने की निगम की योजना है।

उन्होंने कहा बसें सामाजिक दूरी के नियम का पालन कर रहीं हैं। तिपहिया वाहन में दो लोगों को ही यात्रा की इजाजत है।

बस सेवा शुरू होने पर बस के चालकों और सह-चालकों ने मास्क लगाए थे और हाथों को संक्रमणमुक्त करने के बाद यात्रियों को टिकट दिए जा रहे थे।

कई जिलों में नौका सेवाओं की भी शुरुआत की गई है।

राज्य में सैलून और ब्यूटी पार्लर खुल गए हैं। इसके अलावा आभूषण की दुकानें भी खोल दी गई हैं।

भाषा
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment