आपात स्थिति में खेत में उतरा वायुसेना का अपाचे हेलीकॉप्टर

Last Updated 17 Apr 2020 05:24:56 PM IST

भारतीय वायुसेना का एक अपाचे हेलीकॉप्टर को शुक्रवार को पंजाब के होशियारपुर में एक खेत में आपात स्थिति में उतरना पड़ा। हेलीकॉप्टर ने पठानकोट वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण उसे बधवार गांव में खेत में उतरना पड़ा।


भारतीय वायुसेना के अपाचे हेलीकॉप्टर को पंजाब के होशियारपुर में आपात स्थिति में उतरा गया

वायुसेना ने एक बयान में कहा, "वायुसेना के एक अपाचे हेलीकॉप्टर ने 17 अप्रैल को पठानकोट वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी। एक घंटे की उड़ान के बाद हेलीकॉप्टर में एक गंभीर गड़बड़ी का संकेत मिला और पंजाब में वह सुरक्षित तरीके से उतर गया।"

वायुसेना ने कहा कि हेलीकॉप्टर के कैप्टन ने हेलीकॉप्टर की सुरक्षा के लिए सही और त्वरित कार्रवाई की। हेलीकॉप्टर पर सवार चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और किसी संपत्ति का कोई नुकसान नहीं हुआ है। आवश्यक मरम्मत के बाद हेलीकॉप्टर को वापस लाया जाएगा।

इसके पहले गुरुवार को भी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक राजमार्ग पर वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर ने आपात लैंडिंग की थी। यह हेलीकाप्टर लेह से कोविड-19 के नमूने लेकर चंडीगढ़ जा रहा था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment