तेलंगाना : रविवार को लॉकडाउन में ढील देने पर हो सकता है फैसला

Last Updated 16 Apr 2020 02:12:31 PM IST

तेलंगाना राज्य मंत्रिमंडल की रविवार को बैठक होगी और यह तय किया जाएगा कि 20 अप्रैल के बाद तालाबंदी जारी रखी जाए या इसमें कुछ ढील दी जाए।


मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जो इस बारे में फैसला करेगा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार 3 मई तक वर्तमान लॉकडाउन को जारी रखा जाए या इसमें कोई ढील दी जाए।

गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार, कैबिनेट की बैठक में कोविड-19 के प्रसार और लॉकडाउन के कार्यान्वयन की जांच के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा होगी।

तेलंगाना पिछले कुछ दिनों के दौरान कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर लॉकडाउन को सख्ती से लागू कर रहा है।

राज्य में अब तक कोविड-19 के 650 मामले आ चुके हैं और 18 मौतें हुई हैं। अधिकारियों ने कहा कि 118 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने तेलंगाना में नौ जिलों की पहचान कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में की है। जबकि हैदराबाद और सात अन्य जिलों को बड़े प्रकोप वाले हॉटस्पॉट के रूप में वर्गीकृत किया गया है। वहीं नलगोंडा क्लस्टर के साथ एक हॉटस्पॉट जिला है।
 

आईएएनएस
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment