जिन यात्रियों ने 22 मार्च को विस्तारा से उड़ान भरी थी, स्वास्थ्य अधिकारियों को रिपोर्ट करें

Last Updated 30 Mar 2020 03:49:29 PM IST

राज्य स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने सोमवार को एक सार्वजनिक अपील में कहा है कि जिन लोगों ने 22 मार्च को मुंबई से गोवा के लिए विस्तारा की उड़ान भरी, वो तत्काल स्वास्थ्य अधिकारियों को रिपोर्ट करें।


इनमें एक यात्री कोरोना पॉजिटिव निकला है। सोमवार को डीएचएस की ओर से जारी एक नोटिस में कहा गया है, "गोवा मेडिकल कॉलेज में 29 मार्च को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से एक ने न्यूयॉर्क से मुंबई और फिर 22 मार्च को मुंबई से गोवा के लिए विस्तारा घरेलू उड़ान यूके861 से सफर किया था।"

नोटिस में कहा गया है, "इसलिए, गोवा के जो लोग इस उड़ान में थे, उन्हें तुरंत हेल्पलाइन 104 पर रिपोर्ट करने या 0832-24218100 / 2225538 पर कॉल करने या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र को रिपोर्ट करने की अपील की है।"

जिस व्यक्ति ने उड़ान भरी थी, वह गोवा के पांच कोविड-19 मामलों में से एक है और उसने बहामास से न्यूयॉर्क होते हुए गोवा की यात्रा की थी।
 

आईएएनएस
पणजी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment