सेप्टिक टैंक श्रमिकों के लिए ‘गैस चैंबर’ में तब्दील हो गए हैं : शिवसेना

Last Updated 25 Dec 2019 12:10:21 PM IST

शिवसेना ने सेप्टिक टैंक में सफाई कर्मियों की मौत पर बुधवार को चिंता जाहिर की और अफसोस जताया कि उनकी दुर्दशा के प्रति न तो प्रशासन संवेदनशील है और न ही समाज।


महाराष्ट्र में सत्तारूढ उद्धव ठाकरे नीत पार्टी ने कहा कि ‘‘स्वच्छता की मांग’’ के बावजूद यह साफ नहीं है कि किसी को भी सफाईकर्मियों के परिवार का गुस्सा समझ आता है या नहीं जिन्होंने सेप्टिक टैंक या सीवर साफ करते वक्त जान गंवाई है।      

पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में ये टिप्पणियां उस वक्त कीं जब सोमवार को उपनगर गोवंदी के आवासीय इलाके के परिसर में सफाई करते वक्त सेप्टिक टैंक में फंसने के बाद दम घुटने के चलते तीन सफाईकर्मियों की मौत हो गई थी।      

शिवसेना ने आरोप लगाया कि न तो प्रशासन न ही समाज इस तथ्य के प्रति संवेदनशील है कि स्वच्छता, ‘‘स्वच्छता के सही दूतों’’ यानि सफाईकर्मियों के लिए ‘यमदूत’ बन गई है।    

मराठी दैनिक में कहा गया कि न सिर्फ मुंबई में बल्कि ऐसी जानलेवा घटनाएं महाराष्ट्र के ठाणे, कल्याण और नासिक तथा गुजरात और तमिलनाडु जैसे अन्य राज्यों में भी हुई है।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment