अहमदाबाद: अचानक रेस्त्रां में पहंचकर राहुल गांधी ने गुजराती व्यंजन का उठाया लुत्फ

Last Updated 12 Jul 2019 03:55:42 PM IST

मानहानि के एक मामले में पेशी के लिए यहां आये कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सर्किट हाऊस में अपना निर्धारित दोपहर का भोजन छोड़ कर गुजराती व्यंजन का मजा लेने के लिए लॉ गार्डन इलाके में एक मशहूर रेस्त्रां में पहुंच गये।


गांधी ने इससे पहले वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भी स्वाति स्नैक्स नाम के इस रेसां में गुजराती व्यंजनों का लुत्फ उठाया था।
      
वह दोपहर बाद साढ़े 12 बजे यहां हवाई अड्डे पर पहुंचे और उसके बाद सर्किट हाऊस चले गये जहां उन्हें दोपहर का भोजन करना था पर उन्होंने अचानक यह कार्यक्रम बदल दिया और वहां से मेट्रो अदालत की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित इस रेस्त्रां का रूख किया। उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल, शक्तिसिंह गोहिल, गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा, नेता प्रतिपक्ष परेश धानाणी, उपनेता शैलेश परमार तथा पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया और भरतसिंह सोलंकी भी उपस्थित थे।



सोलंकी ने कहा कि गुजराती व्यंजनों के प्रति अपने प्रेम के चलते गांधी ने सर्किट हाऊस की बजाय स्वाति रेस्त्रां का रूख किया।



परमार ने बताया कि उन्होंने फडा नी खिचड़ी, ढोकला आदि गुजराती व्यंजनों का मजा लिया और नारियल पानी भी पिया। उन्होंने वहां मौजूद आम ग्राहकों के साथ सेल्फी भी खिंचाया।

वार्ता
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment