कश्मीर: कैब चालक की ईमनदारी, कीमती सामान से भरा बैग पर्यटक को लौटाया
Last Updated 25 Jun 2019 10:06:32 AM IST
जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिला में एक कश्मीरी टैक्सी चालक ने एक सैलानी परिवार के खोए हुए बैग को वापस कर दिया।
![]() |
सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बैग में लगभग 10 लाख रुपये का सामान था। शोपियां जिले का रहने वाला टैक्सी चालक तारिक अहमद भोपाल के इस परिवार को चार दिन पहले प्रसिद्ध अहरबाल झरने पर लाया था।
यात्रा से लौटने के बाद वह परिवार अपना बैग गाड़ी में ही भूल गया।
पर्यटन विभाग के सूत्रों ने कहा, "तारिक ने बैग के मालिक का पता लगाने के लिए बहुत मेहनत की। बैग में नकदी, सोना और स्मार्टफोन मिलाकर लगभग 10 लाख रुपये का सामान था।"
उन्होंने कहा कि अहमद की नेकी और ईमानदारी पर बैग पाने वाले परिवार ने आभार जताया है।
| Tweet![]() |