बिहार में इंसेफेलाइटिस का प्रकोप, ओडिशा में लीची की जांच के आदेश

Last Updated 19 Jun 2019 09:47:35 AM IST

बिहार में इंसेफेलाइटिस से मौतों के बाद ओडिशा सरकार ने बाजार में बिक रही लीची के नमूने लेकर जांच करने के आदेश दिए हैं।


ओडिशा सरकार ने मंगलवार को अधिकारियों को आदेश दिया कि बाजार में बिक रही लीची के नमूने लिए जाएं और जांच की जाए कि क्या उसमें मानव स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाला कोई विषाक्त पदार्थ है।

स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास ने खाद्य सुरक्षा आयुक्तों को बाजार में बिक रही लीची की जांच करने के निर्देश दिए। कुछ ऐसी खबरें आई हैं कि बिहार में सौ से ज्यादा बच्चों की मौत खाली पेट लीची खाने से हुई है।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम और जापानी इंसेफलाइटिस से मौतों की संख्या बढ़कर 100 से ज्यादा हो गई है।

आईएएनएस
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment