जब प्रधानमंत्री मोदी ने मंच पर गुजरात के पूर्व सीएम केशुभाई पटेल के छुए पैर

Last Updated 05 Mar 2019 11:53:50 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम के मंच पर गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के चरण छू लिये।




जब पीएम मोदी ने मंच पर केशुभाई के छुए पैर

मोदी वर्ष 2001 में जब पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तो उन्होंने पटेल का ही स्थान लिया था।
        
नब्बे वर्ष से अधिक उम्र वाले पटेल यहां अडालज में पाटीदार समुदाय की लेवुआ उपजाति के एक मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा समारोह में आये थे। मंच पर आते ही मोदी ने अन्य लोगों को तो हाथ जोड़ कर अभिवादन किया पर केशुभाई के चरण छू लिये। पटेल ने भी उन्हें मुस्कुराते हुए गले लगा लिया।
        
ज्ञातव्य है कि मोदी के धुर विरोधी हार्दिक पटेल ने अपने आरक्षण आंदोलन के दौरान बार बार केशुभाई से मुलाकात की थी और उन्हें अपना मार्गदर्शक बताया था। पटेल ने भी पूर्व में भाजपा से अलग होकर अपनी एक पार्टी गुजरात परिवर्तन पार्टी बनायी थी जिसका हालांकि फिर से भाजपा में विलय हो गया।
        
पाटीदार समुदाय की दोनो उपजातियों कड़वा (जो हार्दिक की जाति है) और लेवुआ (केशुभाई की जाति) को भाजपा और मोदी का मजबूत समर्थक माना जाता है। मोदी ने कल कड़वा पाटीदार समुदाय के भी एक कार्यक्रम में भी शिरकत की थी।

वार्ता
गांधीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment