हरियाणा : कोहरे के कारण गाड़ियां एक-दूसरे से टकराईं, 8 लोगों की मौत

Last Updated 24 Dec 2018 01:55:00 PM IST

हरियाणा के रोहतक-रेवाड़ी राजमार्ग पर सोमवार को घने कोहरे की वजह से कई वाहन आपस में टकरा गए।


हरियाणा : घने कोहरे के कारण गाड़ियां आपस में टकराईं, 7 की मौत

हरियाणा के झज्जर जिले में रोहतक-रेवाड़ी बादली के निकट फ्लाईओवर के निकट आज सुबह घने कोहरे के कारण हुये एक सड़क हादसे में सात महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई तथा करीब इतने ही घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब जीप में सवार ये लोग किसी के निधन पर शोक प्रकट करने के लिये दिल्ली के नजफगढ़ जा रहे थे। रास्ते में घना कोहरा होने के कारण जीप पहले आगे एक ट्रॉलर ट्रक से टकराई और तथा इस दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने इसे पीछे से भी टकर मार दी। दोनों ट्रकों के बीच जीप बुरी तरह भिंच गई तथा इसके परखच्चे उड़ गये।

इस घटना में जीप में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।



इस घटना के बाद सड़क पर दोनों ओर लम्बा जाम लग गया। घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है तथा गम्भीर रूप से घायल दो लोगों को रोहतक के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनकड़ ने झज्जर के सरकारी अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल पूछा। इस बीच राज्य सरकार ने मृतकों के आश्रितों के दो-दो लाख रूपये तथा घायलों के लिये एक लाख रूपये मुआवजे का ऐलान किया है।

 

वार्ता
रोहतक


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment