पुडुचेरी में अरबिंदो आश्रम गये प्रधानमंत्री

Last Updated 25 Feb 2018 03:05:20 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां श्री अरबिंदो आश्रम का दौरा किया और इसके संस्थापक अध्यात्मिक गुरू श्री अरबिंदो को श्रद्धांजलि अर्पित की.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां श्री अरबिंदो आश्रम का दौरा किया और इसके संस्थापक अध्यात्मिक गुरू श्री अरबिंदो को श्रद्धांजलि अर्पित की.  चेन्नई से यहां आने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आश्रम पहुंचे जहां अधिकारियों ने उनकी आगवानी की.
 
उन्होंने अरबिंदो स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और कुछ मिनट तक ध्यान में रहे.
 
बाद में उन्होंने आश्रम द्वारा संचालित इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एजुकेशन के बच्चों के साथ बातचीत की.
 
यहां से वह तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के पडोस में स्थित ऑरोविर्ल सिटी ऑफ डॉनी इंटरनेशनल टाउनशिप के लिए रवाना हो गये जहां वह स्वर्ण जयंती समारोहों में हिस्सा लेंगे.
 
मोदी ने कहा अंतर्राष्ट्रीय या सार्वभौमिक परियोजना की कल्पना अरबिंदो आश्रम की मर्द मीरा अल्फांसो की है. परियोजना मानव एकता के आदर्श के लिए समर्पित हैं.
 
यहां हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उप राज्यपाल किरण बेदी और मुख्यमंत्री वी नारायणसामी सहित अन्य लोगों ने प्रधानमंत्री की आगवानी की.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक परिवार ने प्रत्यक्ष या परोक्ष रुप से भारत पर 48 सालों तक शासन किया, हमारी सरकार मई में 48 महीने पूरा करेगी.
उन्होने कहा, पुडुचेरी में बदहाल बुनियादी ढांचे और परिवहन तंत्र है, यह प्रदेश कांग्रेस संस्कृति का शिकार हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment