मैं भाजपा क्यों छोडूं, पार्टी को मुझे बाहर फेंकने दीजिए : सिन्हा

Last Updated 06 Feb 2018 09:05:45 PM IST

असंतुष्ट भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने आज कहा कि उनका भाजपा छोडने का कोई इरादा नहीं है, पार्टी अगर चाहे तो उन्हें बाहर फेंक सकती है.


असंतुष्ट भाजपा नेता यशवंत सिन्हा (फाइल फोटो)

भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें कई खत भी भेजे लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, जिसके बाद उन्होंने राष्ट्र मंच नाम का एक संगठन बनाया.

उन्होंने कहा कि मंच के समक्ष जो काम हैं उनमें से एक यह सुनिश्चित करना भी है कि राजग सरकार की नीतियां भाजपा के चुनावी घोषणापत्र के अनुरूप हों.

आम बजट 2018-19 पर यहां आयोजित एक संगोष्ठी से इतर उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ''मैं भाजपा क्यों छोडूं? मैंने 2004 से 2014 तक कडी मेहनत की थी जब संप्रग सत्ता में थी. पार्टी अगर चाहती है तो उसे मुझे बाहर फेंकने दीजिये.''



पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वित्त मंत्री रहे सिन्हा ने कहा कि मौजूदा राजग सरकार की नीतियां चुनावी घोषणा पत्र में किये गये वादों के अनुरूप नहीं हैं.

सिन्हा ने कहा, ''मेरा विरोध उन्हें भाजपा के चुनावी घोषणापत्र की लाइन पर वापस लाने के लिये है. मैं पिछले चार साल से इस लक्ष्य के लिए सविय हूं और यह राष्ट्र मंच के गठन के तौर पर सामने आया.''

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment