भारत के मुसलमानों को पृथक राष्ट्र की मांग करनी चाहिए : जम्मू कश्मीर के नायब मुफ्ती ए आजम

Last Updated 31 Jan 2018 05:46:51 AM IST

जम्मू कश्मीर के नायब मुफ्ती-ए-आजम नासिर उल इस्लाम ने आरोप लगाया कि देश में लव जिहाद और गौ रक्षा के बहाने मुसलमानों का ‘उत्पीडन’ किया जा रहा है.


जम्मू कश्मीर के नायब मुफ्ती ए आजम (फाइल फोटो)

इस्लाम ने सत्तारूढ पीडीपी से भाजपा के साथ अपना गठबंधन तोडने को भी कहा. उन्होंने सशस्त्र बल विशेषाधिकर अधिनियम जैसे कड़े कानून को भी हटाने की मांग की.

नायब मुफ्ती ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ लव जिहाद और गौ रक्षा जैसे अलग अलग बहानों से मुसलमानों का उत्पीडन किया जा रहा है.. उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.’’

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि देश में मुस्लिम ‘दयनीय’ जिंदगी बीता रहे हैं और उन्हें पृथक राष्ट्र की मांग करनी चाहिए.

इस्लाम ने कहा, ‘‘भारत में मुसलमान दूसरा सबसे बडा समुदाय है. 17 करोड की आबादी के साथ पाकिस्तान बनाया गया. अगर यह इस तरह से ही जारी रहा तो उन्हें भारत के अंदर ही एक पृथक राष्ट्र की मांग करनी चाहिए.’’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment