सेना ने आत्मरक्षा में की शोपियां में फायरिंग

Last Updated 30 Jan 2018 07:12:50 PM IST

सेना ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बेकाबू भीड़ पर आत्मरक्षा में की गयी फायरिंग में दो स्थानीय लोगों की मौत के मामले की आंतरिक जांच नहीं करायी जायेगी क्योंकि इसमें सेना की मानक कार्य प्रक्रिया (एसओपी) का उल्लंघन नहीं हुआ है.


सेना ने आत्मरक्षा में की फायरिंग (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बेकाबू भीड़ पर आत्मरक्षा में की गयी फायरिंग में सेना के सूत्रो ने आज कहा कि गत शनिवार को हुई इस घटना में सेना को जान-माल की हिफाजत के लिए गोली चलानी पड़ी जिसमें दो स्थानीय लोगों की मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि इस मामले में मानक कार्य प्रक्रिया का कहीं कोई उल्लंघन नहीं हुआ है और इसलिए आंतरिक जांच कराने की कोई जरूरत नहीं है.

जम्मू कश्मीर पुलिस ने घटना में शामिल सैन्यकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. हालाकि सेना के सू्त्रो का कहना है कि इस मामले में मुकदमा चलाने के लिए राज्य पुलिस को केन्द्र से मंजूरी लेनी होगी.



वर्ष 2001 के बाद से जम्मू कश्मीर पुलिस ने 50 मामलों में सैन्यकर्मियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है जिनमें से 47 मामलों में इसे ठुकरा दिया गया है जबकि तीन मामलों में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment