उमर ने भारत, पाकिस्तान के एनएसए के बीच वार्ता की पैरवी की

Last Updated 20 Jan 2018 05:19:12 AM IST

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने संघर्ष विराम उल्लंघनों को बंद करने के लिए भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बातचीत की पुरजोर पैरवी की.


जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (file photo)

वह जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन पर प्रतिविया दे रहे थे. पिछले दो दिनों में तीन नागरिक और दो बीएसएफ जवान समेत पांच लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हुए हैं.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे एनएसए अजीत डोभाली संघर्ष विराम उल्लंघनों पर रोक लगवाने के लिए फोन उठाएंगे और अपने पाकिस्तानी समकक्ष सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल नासिर खान जंजुआ  से बात करेंगे.’’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment