रोहतक में मिला हरियाणवी लोक गायिका ममता का शव

Last Updated 19 Jan 2018 03:40:17 PM IST

हरियाणवी लोक गायिका ममता का शव रोहतक जिले में मिला. वह सोमवार से लापता थीं. उनका गला रेता गया है.


हरियाणवी लोक गायिका ममता (फाइल फोटो)

रोहतक के पुलिस उपाधीक्षक रोहतास सिंह ने बताया कि 40 वर्षीय गायिका के परिवार के सदस्यों ने 16 जनवरी को शिकायत दर्ज करायी थी. इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि गायिका एक दिन पहले से लापता थी.

उन्होंने कहा कि परिवार ने बताया कि ममता अपने सहयोगी के साथ गोहाना में कार्यवम में हिस्सा लेने गई थीं.

अधिकारी ने कहा, ‘‘सहयोगी मोहित ने बताया कि वे रास्ते में थे तो लाहली गांव के निकट एक कार उनके पास आई. ममता उस कार में बैठ गईं और कहा कि वह अपने दोस्त के साथ कालानौर जा रही हैं और जल्द गोहाना में मिलेंगी. हालांकि उनके परिवार के मुताबिक इसके बाद वह लापता हो गईं.’’



पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि बनियानी गांव की झाडयिों से ममता का शव मिला. उनका गला रेता गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘उनके शरीर पर मिले घावों के निशान धारदार हथियार से किए गए लग रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस, रोहतक भेजा गया.’’

अधिकारी ने बताया कि गायिका ने कुछ आभूषण पहन रखे थे जो ज्यों-के-त्यों मिले. उन्होंने कहा, ‘‘हम विभिन्न लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. हम उनके कॉल रिकॉर्ड की भी जांच कर रहे हैं और जल्द ही कुछ सफलता मिलने की उम्मीद है.’’

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment