पत्रकार से जबरन वसूली के मामले में दो पत्रकार गिरफ्तार
महाराष्ट्र में एक महिला पत्रकार से दस लाख रुपये जबरन वसूल करने के मामले में पुलिस ने दो अन्य पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया है.
![]() पत्रकार से जबरन वसूली के मामले में दो पत्रकार गिरफ्तार |
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला पत्रकार के पति के खिलाफ दर्ज आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले से पति का नाम हटवाने के बहाने दस लाख रुपये की जबरन वसूली की.
उन्होंने बताया कि दोनो पत्रकारों निशाद शम्सी और ताहिर बेग को पकड़ लिया गया है.
दोनो ने महिला पत्रकार के पति का नाम केस से हटवाने के लिए दस लाख रुपये मांगे. इस पर महिला ने उनलोगों को ये रूपये दे दिये.
पुलिस के अनुसार हाल ही में जब महिला पुलिस थाने गयी तो पता चला कि उसके पति के खिलाफ कोई केस ही नहीं है. इस पर महिला ने दोनो को संपर्क कर रुपये वापस करने के लिए कहा तो उन लोगों ने पांच लाख रुपये वापस कर दिये.
उन्होंने बताया कि जब बाकी रुपये वापस नहीं किये गए तो महिला ने पुलिस को संपर्क किया.
| Tweet![]() |