जेटली ने आतंकवाद के समर्थन पर पाकिस्तान को लताड़ा

Last Updated 26 Nov 2017 05:22:07 PM IST

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आतंकवाद का सर्मथन करने के लिए रविवार को पाकिस्तान को लताड़ा.


वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाईल फोटो)

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले सूरत में कहा, "जिन्होंने 9 साल पहले मुंबई आतंकी हमले को अंजाम दिया था वे दुनिया में अलग थलग कर दिए गए हैं.

समूचा विश्व कहा रहा है कि एक देश (पाकिस्तान) जो आतंकवाद को सर्मथन देता है, उसके लिए दुनिया में कोई जगह नहीं है."

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में हालात बेहतर हुए हैं.



जेटली ने कहा, "आज स्थिति ऐसी है कि जो भी लश्कर का कमांडर बनता है उसे पता होता है कि वह दो या तीन महीने से ज्यादा जीवित नहीं रह पाएगा."

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment