महाराष्ट्र में आठ टन बीफ बरामद, दो गिरफ्तार

Last Updated 03 Nov 2017 04:28:35 AM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक टेम्पो से आठ लाख रुपये कीमत का आठ टन बीफ बरामद किया और इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.


महाराष्ट्र में आठ टन बीफ बरामद, दो गिरफ्तार

पुलिस ने वीरवार को ठाणे में यह जानकारी देते हुए बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शिकायत के आधार पर पदघा पुलिस ने यह कार्रवाई की.

पुलिस ने भिवंडी-नासिक मार्ग पर घेराबंदी की और शक के आधार पर तलावली गांव के पास एक टेम्पो को रोका और उसमें रखे बीफ को बरामद कर लिया.

बीफ को ठाणे के वशि में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था और वह भी बगैर किसी अनुमति या लाइसेंस के. गिरफ्तार लोगों में संगमनेर का निवासी जाकिर खान (36) और निसार अब्दुल शेख (28) शामिल है. पुलिस ने दोनों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

बजरंग दल के नेता यतिन्द्र जैन ने कहा कि पुलिस ने गौ रक्षकों के साथ सहयोग किया और गैर कानूनी तरीके से ले जाए जा रहे बीफ को बरामद कर लिया गया.
 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment