हार्दिक ने समर्थन देने के लिए कांग्रेस के सामने मांगे रखी

Last Updated 24 Oct 2017 07:17:15 PM IST

कांग्रेस पार्टी में सूत्रों ने बताया कि पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने पाटीदार बहुल निर्वाचन क्षेत्रों में उनके उम्मीदवारों के लिए अधिकतम टिकटों की मांग की है.


पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)

पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने के लिए सरकारी नौकरी और शैक्षणिक संस्थानों में पाटीदारों के लिए आरक्षण के आश्वासन सहित विभिन्न मांगों की शर्त रखी है.

कांग्रेस पार्टी में सूत्रों ने बताया कि पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने पाटीदार बहुल निर्वाचन क्षेत्रों में उनके उम्मीदवारों के लिए अधिकतम टिकटों की मांग की है.

गुजरात के लिए कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत के साथ अपनी वार्ता के दौरान पाटीदार अनामत आंदोलन के 24 वर्षीय नेता ने कल राजनीतिक रूप से असरदार पटेलों के लिए पार्टी के संगठनिक ढांचे में बड़े प्रतिनिधित्व की मांग की थी. पटेलों को भाजपा का समर्थक माना जाता है.

सूत्रों ने बताया कि पटेल ने गुजरात में कांग्रेस के संगठनिक ढांचे में पटेलों के प्रतिनिधित्व को न्यूनतम बताया. पाटीदार समुदाय के नेता ने उनके लिए आरक्षण के प्रावधान को संवैधानिक सुरक्षा की पैरवी की ताकि न्यायिक समीक्षा रोकी जा सके.

गहलोत ने कल रात ट्वीट किया, हार्दिक पटेल और उनके सहयोगियों के साथ अच्छी बैठक हुयी.  



विधानसभा या लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पटेल योग्य नहीं है क्योंकि चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि वह गहलोत से मिलने के लिए यहां एक होटल में गए थे और कांग्रेस पार्टी के समक्ष अपनी मांगे रखी.

पिछड़े वर्ग के नेता और गुजरात क्षत्रिय ठाकुर सेना के संयोजक अल्पेश ठाकुर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कल पार्टी में शामिल हुए.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment