कोर्ट में फिल्मी सीन: गवाही के लिए स्ट्रेचर पर पहुंचा पीड़ित

Last Updated 07 Oct 2017 04:50:54 PM IST

बॉलीवुड फिल्म जैसा दृश्य एक अदालत में उस वक्त देखने को मिला जब दोनों पैरों में प्लास्टर के साथ एक शख्स गवाही देने पहुंचा.


(फाइल फोटो)

स्ट्रेचर पर लेटकर सबूत दर्ज कराने आए इस गवाह को देखने के लिये अदालतकक्ष में वकीलों और अन्य लोगों की भीड़ लग गई. ये असाधारण दृश्य महाराष्ट्र के ठाणे की एक अदालत में कल (6 सितंबर) देखने को मिला.

जिला न्यायाधीश आर एस पाटिल भोसले की अदालत में साहिब मुकीम अंसारी नाम का शख्स स्ट्रेचर पर लेटकर उन चार लोगों के खिलाफ अदालत में गवाही देने आया जिन्होंने उन पर कथित रूप से हमला किया था और उनकी हत्या का प्रयास किया था.

कबाड़ी का काम करने वाले अंसारी क्षेत्र में सामाजिक कार्य भी करते हैं. उनका चार लोगों ने उनके इलाके से अपहरण कर लिया था और उन पर लोहे की सरिया और दूसरी वस्तुओं से हमला किया था. वे बाद में उसे आटो रिक्शा से फेंक गये थे. अंसारी की चोटें इतनी गहरी थीं कि अस्पताल में डाक्टरों को उनका सात बार आपरेशन करना पड़ा. वह तब से बिस्तर पर ही थे. आरोपियों को गिरफ्तार करके उन पर हत्या के प्रयास सहित कई आरोप लगे थे.

अंसारी कल स्ट्रेचर पर अदालत पहुंचे जहां सहायक लोक अभियोजक ने उनके साक्ष्य दर्ज किये गये. आरोपियों के वकील ने उनसे जिरह भी की.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment