बनवारी लाल पुरोहित ने तमिलनाडु के राज्यपाल के रूप में शपथ ली

Last Updated 06 Oct 2017 10:35:35 AM IST

बनवारी लाल पुरोहित ने आज तमिलनाडु के 25वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली.


बनवारी लाल पुरोहित ने तमिलनाडु के राज्यपाल के रूप में शपथ ली

राज भवन में आयोजित समारोह में मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी ने पुरोहित को पद की शपथ दिलायी.

पुरोहित ने ईर के नाम की शपथ ली.

मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी, उनके कैबिनेट सहयोगी और द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम. के. स्टालिन कार्यक्र म में उपस्थित थे.

शपथ ग्रहण से पहले मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन ने 29 सितंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से पुरोहित को तमिलनाडु का राज्यपाल नियुक्त किये जाने का औपचारिक आदेश पढ़ा.

अगस्त 2016 में के. रोसैय्या के सेवानिवृत्त होने के बाद पुरोहित तमिलनाडु के पहले पूर्णकालिक राज्यपाल हैं.

रोसैय्या के बाद सितंबर 2016 से ही प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार महाराष्ट्र के राज्यपाल सीएच. विद्यासागर राव के पास था.



 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment